Wednesday 6 July 2011

मंच पर केवल मौलिक रचनाकार ही प्रस्तुति देंगे विशाखापत्तनम के हास्य कवि सम्मेलन में..




11 जुलाई 2011 की शाम विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र VSP के लिए

खिलखिलाहट, मुस्कुराहट और आनंद से भीनी होगी क्योंकि उस दिन

लाफ़्टर चैम्पियन हास्यकवि अलबेला खत्री अपने अनेक साथी कवि/कवयित्री

सहित वहां के शानदार ऑडिटोरियम में रंगारंग हास्य कवि-सम्मेलन व

मुशायरा प्रस्तुत करेंगे ।


शाम 7 से 11 तक चलने वाले इस बहुप्रतीक्षित काव्य-समारोह की तैयारी जोर

शोर से चल रही है, ऐसा समाचार वहां से मिल रहा है । इसी कार्यक्रम में एक

काव्य-संग्रह का लोकार्पण भी होगा । हिन्दी और उर्दू के रचनाकारों से सजी इस

शानदार महफ़िल की सबसे बड़ी विशेषता ये रहेगी कि मंच पर केवल मौलिक

रचनाकार ही प्रस्तुति देंगे । कविता चोरों से काव्यमंचों को मुक्ति दिलाने के

अभियान में अलबेला खत्री की यह एक और सफलता होगी ।



रचनाकार साहित्य संस्थान सूरत द्वारा संयोजित इस ज़बरदस्त कार्यक्रम में

अनेक विशिष्टजन अपनी उपस्थिति से समारोह को गरिमा प्रदान करेंगे जिनमे

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के अध्यक्ष - सह - प्रबन्ध निदेशक ( CMD)

श्री प्रदीप कुमार विश्नोई, निदेशक ( परिचालन) श्री उमेश चन्द्र ,

निदेशक (परियोजना) श्री अमरेन्द्र प्रसाद चौधरी, निदेशक (वित्त) श्री पी. मधुसूदन,

निदेशक (वाणिज्य) श्री टी.के.चाँद, निदेशक (कार्मिक) श्री वी.आर.रेड्डी एवं

मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री के.विद्यासागर उल्लेखनीय हैं । इनके अलावा सभी

15 महा प्रबन्धक भी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे, ऐसा अनुमान है ।



कार्यक्रम के तुरन्त बाद उसकी विस्तृत रिपोर्ट भी प्रकाशित करेंगे । फ़िलहाल

दुआ कीजिये की ये कार्यक्रम अद्भुत सफलता प्राप्त करे ।


जय हिन्द

hasyakavi,kavi,sammelan,indian poetry,albela khatri,urmila urmi, surat, steel plant,vsp,ispat, mushayra by albela, rachakaar  sahitya sansthan surat, baba,enteryainment












3 comments:

  1. molik kavi ko avsar milega to chor uchkke apne ap ghar beth javenge . rachnakaar ka abhiyan aur albela ji ka pryas stuty ha - dhnyavad

    ReplyDelete
  2. haidar aalam 'vijay nagaram'6 July 2011 at 11:17

    good !

    ReplyDelete
  3. uttam samachar-
    jai bharat-jai bharti

    ReplyDelete

आपकी अनमोल प्रतिक्रियाओं का हार्दिक स्वागत है